भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर। भागलपुर बस डिपो में 24 नई बसें शुक्रवार की देर रात को पहुंच गई है। किस रूट पर कितनी बसों का परिचालन होगी। इसकी सूची जारी कर दी गई है। भागलपुर से दरभंगा 2, भागलपुर से मुज्फ्फरपुर 2, साहिबगंज से पूर्णिया 1, पूर्णिया से मुंगेर 1, बखरी से अमरपुर 1, जोगबनी से भागलपुर 2, सहरसा से भागलपुर 2, सुपौल से भागलपुर 2, मुंगेर नवादा 1, मुंगेर से चकाई 2, जमुई से बांका 1, अमरपुर से जमुई 1, सुपौल जमुआ - मुंगेर 1, यूर्यगढ़ा से संग्रामपुर 2,जमुई डिपो से नवादा डिपो 2, सुपौल जमुआ मुंगेर के रूट पर 1 बसों का परिचालन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...