भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर । जिले में 17 जून को मॉनसून सक्रिय हुआ था। मॉनसून की देश के पश्चिमी हिस्से से वापसी शुरू हो गई है। भागलपुर जिले में मॉनसून के वापसी की तिथि 10 अक्टूबर के आसपास है। फिलहाल अगले 15 दिनों तक मॉनसून के एक्टिव रहने की संभावना है। अगले 15 दिनों तक मॉनसून की बारिश हो सकती है। बीते वर्ष 13 अक्टूबर को जिले से मॉनसून लौटा था। इस बार जिले में अच्छी बारिश हुई है। झमाझम बारिश के कारण अगस्त के पहले सप्ताह से अबतक जिले में बाढ़ का असर बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...