भागलपुर, जुलाई 31 -- भागलपुर। बुधवार की देर शाम शहर में सघन वाहन चेकिंग के बाद गुरुवार की सुबह भी वाहनों की जांच की गई। अपराध नियंत्रण के साथ ही मादक पदार्थ और अवैध हथियार के तस्करों पर कड़ी नजर रखने को लेकर वाहनों की जांच का निर्देश एसएसपी हृदय कांत ने दिया है। वाहनों की डिक्की की भी जांच की जा रही है। दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच को कहा गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में समय बदलकर वाहन जांच को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...