भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर। शासन ने मंगलवार को भागलपुर के सदर एसडीओ धनंजय कुमार का तबादला कर दिया है। उन्हें खगड़िया सदर का नया एसडीओ बनाया गया है। अब पटना में वरीय उप समाहर्ता के रूप में कार्यरत विकास कुमार को भागलपुर सदर में एसडीओ की जिम्मेदारी दी गई है। इधर, भागलपुर सदर के डीसीएलआर अनीश कुमार का भी तबादला किया गया है। वे मधुबनी के फुलपरास में एसडीओ बनाए गए हैं। हालांकि सदर डीसीएलआर के पद पर अब तक किसी की तैनाती नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...