भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर । शहर में बुधवार सुबह को लगातार हुई रिमझिम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बच्चों को स्कूल जाने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों को कार्यालय जाने के दौरान बारिश से समस्या हुई। शहर के दक्षिणी क्षेत्र के भोलानाथपुर अंडरपास में पानी जमा होने के कारण दोनों ओर से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को जाम में फंसना पड़ा। शहर के गंगाघाट के किनारे में आयी बाढ़ के कारण सड़कों पर पन्नी टांगकर रह रहे लोग भीगते रहे। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर अन्य दिनों की तुलना में कम भीड़ दिखी। भागलपुर से सुल्तानगंज व कहलगांव के बीच सड़क पर पानी बहने के कारण प्रखंडों से लोग शहर में कम आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...