भागलपुर, सितम्बर 5 -- भागलपुर । ईद मिलादुन्नबी को लेकर शुक्रवार को शहर में जगह-जगह हजरत पैगंबर साहब के जन्मदिन को लेकर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। खानकाह-ए-शहबाजिया में जश्न-ए- मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ। शहर के सभी मुस्लिम मोहल्लों से निकले जुलूस के दौरान नातिया कलाम पढ़ा गया। हाथ में इस्लामिक परचम लेकर लेकर एक दूसरे को पैगंबर के यौम ए पैदाइश की मुबारकबाद दे रहे थे। शाम में खानकाह स्थित नक्श-ए-कदम रसूल को गुस्ल दिया जाएगा। फिर शाहजहानी मस्जिद में हजरत पैगंबर साहब की मुए-ए-मुबाकर की जियारत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...