भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर : बरारी में शराब व हथियार संग एक धराया भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जांच और छापेमारी अभियान में अवैध शराब और हथियार के साथ एक आरोपी पकड़ा गया। नशीले पदार्थ और अवैध हथियार की तस्करी के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई में आरोपी पकड़ा गया। उसके पास से लोडेड देशी कट्टा भी जब्त किया गया है। पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाकर उन्हें भी गिरफ्त में लिया जा सके। अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...