भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर । जिले में गंगानदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे के अंदर जलस्तर में चार सेंटीमीटर की वृद्धि हुई। पटना से लेकर मुंगेर तक भागलपुर के अपस्ट्रीम में जलस्तर में वृद्धि के कारण इसका असर मंगलवार से दिखने लगा। नौ सितंबर को सुबह 10 बजे भागलपुर शहर व आसपास में नदी का जलस्तर 33.52 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि भागलपुर में जलस्तर के खतरे का निशान 33.68 मीटर है। वर्तमान में जलस्तर खतरे के निशान से करीब 16 सेंटीमीटर नीचे है। बीते डेढ़ माह में जलस्तर में चौथी बार पानी में बढ़ोतरी से जिले में बाढ़ का असर बना हुआ है। नदी से सटे निचले इलाके में अबतक पानी फंसा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...