भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का संयुक्त छापेमारी अभियान जारी है। शहरी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च और अभियान चलाया जा रहा है। लोकल पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पदाधिकारी और जवान अभियान में शामिल हो रहे। अवैध हथियार और नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाने का निर्देश एसएसपी ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...