भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर । दीपावली का त्योहार 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाने की तैयारी में शहर के लोग जुट गए हैं। लोग अपने घरों की साफ-सफाई व रंग रोगन में व्यस्त हैं। वहीं दीपावली से दो दिन पहले 18 अक्टूबर को धनतेरस को लेकर बाजार सजने लगे हैं। गहने, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स व घरेलू सामान पर खरीदारी को लेकर स्टॉल सजाए जा रहे हैं। वहीं लाइट व झालरों की दुकानें धीरे-धीरे लगने लगी है। शहर के शाह मार्केट, खलीफाबाग, वेरायटी चौक, तिलकामांझी, मिरजानहाट समेत अन्य बाजार में दीपावली की रौनक दिखने लगी है। वहीं दिवाली पर गिफ्ट के लिए सूखी मिठाइयों के पैकेट बाजार में दिखने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...