भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर । शहर में दिन के मुकाबले रात में हवा की गुणवत्ता अधिक खराब रह रही है। ठंड व धुंध के कारण हवा भारी होकर धरती की सतह के पास ठहर रही है। शुक्रवार आधी रात को जहां शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 के करीब रहा। वहीं शनिवार दोपहर 12 बजे इंडेक्स 102 के करीब था। दिन में धूप निकलने व हवा चलने के कारण मौसम साफ रह रहा है। शहर की आबोहवा बिगड़ने से लोगों में सांस से संबंधित परेशानी हो रही है। वहीं एलर्जी के मरीजों की समस्या में इजाफा हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...