भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर। स्टेशनों पर दलाल की सक्रियता बढ़ गई है। एजेंट खास साफ्टवेयर से तत्काल टिकट झट से बुक कर ले रहे हैं। इसका इस्तेमाल कर रेलवे की बुकिंग शुरू होते ही क्षण भर में अपने निजी काउंटर से ट्रेनों का कंफर्म तत्काल टिकट काट लेते हैं। तत्काल टिकट में 100 वेटिंग मिल रहा है। भागलपुर, बांका, कहलगांव सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के आरक्षण काउंटर पर हर दिन सुबह से ही लाइन लगाए लोगों को तत्काल में भी वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। तत्काल की बुकिंग शुरू होने पर आरक्षण काउंटर पर बैठे क्लर्क जब तक एक या दो टिकट निकाल पाते हैं, तब तक वेटिंग टिकट मिलना शुरू हो जाता है। आरपीएफ की ओर से पिछले साल भागलपुर, नाथनगर, बांका, सबौर से 15 से अधिक दलालों को गिरफ्तार किया गया। कई जगहों की टिकटें, कंप्यूटर आदि जब्त किए गए। टीम की ओर से अब तक एएनएमएस, रेड ...