भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियों होने लगी है। आयोग ने जिलाधिकारी को स्वयं की उपस्थिति में सारा निर्वाचन संबंधित काम कराने को कहा है। इसलिए जिला पंचायत राज शाखा ने अधीनस्थ पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक की जिम्मेदारी तय कर दी है। सदर एसडीओ ने समीक्षा भवन के चारों ओर गेट के पास दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...