भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर । जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है। साथ ही बाढ़ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। 20 अगस्त को सुबह 10 बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.15 मीटर रहा। जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से 53 सेंटीमीटर कम था। बता दें कि भागलपुर में जहां गंगानदी खतरे के निशान से नीचे आ चुकी है। वहीं चेतावनी बिंदु 32.68 मीटर से अभी भी ऊपर है। जबतक चेतावनी बिंदु से पानी नीचे नहीं जाएगा, तबतक जिले के कई निचले इलाकों में भरा पानी नहीं निकलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...