भागलपुर, मार्च 17 -- भागलपुर : खुल गए सभी सरकारी कार्यालय भागलपुर। होली की दो दिन की छुट्टी और रविवार को सार्वजनिक अवकाश के बाद लगातार तीन दिन तक बंद रहे सभी सरकारी कार्यालय सोमवार को पूर्व निर्धारित समय पर खुल गए। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज और अन्य निजी संस्थान भी खुल गए। इसका असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा है। सुबह 10 बजे पीक ऑवर में शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। स्कूल की गाड़ियां भी दौड़ने लगी है। तिलकामांझी चौक, घंटाघर चौक, आदमपुर चौक, माणिक सरकार चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, तातारपुर चौक, परबत्ती चौक आदि पर भारी भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...