भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर। खलीफाबाग फीडर की बिजली शनिवार सुबह से गुल है। सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली चौक से मंदरोजा तक तार बदलने का काम हो रहा है। इसलिए फीडर को बंद रखा गया है। शाम पांच बजे फीडर ऑन किया जाएगा और विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। अभियंता का कहना है कि गर्मी के समय में बिजली का लोड बढ़ेगा। इसलिए निर्बाध बिजली देने के लिए तार और पंचर को दुरुस्त किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...