भागलपुर, नवम्बर 19 -- भागलपुर । जिले में इस समय शादी विवाह समारोह ने जोर पकड़ लिया है। नवंबर में 21, 22, 23 25 व 30 तारीख को लगन की तिथि है। शादी विवाह समारोह की धूम के कारण बाजार में गहने, कपड़े, पटाखे व दावत के आयटम की खूब खरीदारी हो रही है। कैटरिंग, लाइट, बैंड बाजे व वाहनों की बुकिंग धड़ाधड़ हो रही है। वहीं दिसंबर में चार, पांच व छह तारीख को विवाह की तिथि है। इसके बाद 13 जनवरी तक मलमास रहेगा। इसके बाद फिर से विवाह की तिथि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...