भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से स्टेशन की सुरक्षा में जुट गए हैं। स्टेशन परिसर और ट्रेनों में अब पहले से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। गुरूवार से ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। प्लेटफार्मों पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। प्रवेश और निकास द्वारों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...