भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर। नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में इस बार भी भागलपुर को जगह नहीं मिली है। जबकि भागलपुर की सभी सातों सीट पर एनडीए ने जीत हासिल की है। मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से एनडीए कार्यकर्ताओं में मायूसी है। बता दें कि इस बार भागलपुर में भाजपा ने तीन, जदयू ने तीन और लोजपा ने एक सीट पर विजय हासिल की है। भागलपुर वासियों को उम्मीद थी कि सुल्तानगंज के जदयू विधायक ललित नारायण मंडल दूसरी बार जीते हैं। इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता था। दूसरा बड़ा चेहरा गोपालपुर में शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल का था। उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है। एनडीए के नेताओं ने बताया कि 14 जनवरी के बाद होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में संभव है कि जगह मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...