भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर। बिहार के कई जिलों के लिए आयी नयी बस का शुक्रवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार का उदघाटन करेंगे। सीएम के उदघाटन के बाद शुक्रवार को भागलपुर पथ परिवहन निगम को मिली 24 बस भागलपुर के लिए रवाना होगी। ये 24 बस भागलपुर, मुंगेर व जमुई डिपो को मिलेंगे। नयी बस के आने से अब नये रूट व पहले से बंद हो चुके रूट में भी बस का परिचालन होगा। भागलपुर पथ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित ने कहा कि आने वाली 24 बस में से 12 बस भागलपुर पथ परिवहन निगम, 6 बस मुंगेर व 6 बस जमुई डिपो से चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...