भागलपुर, फरवरी 11 -- भागलपुर। अलीगंज स्थित सिपेट में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 15 फरवरी को होगा। यहां प्रशिक्षण सिपेट के रंजीत राय व मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है। पहले दिन लगभग दौ सौ लाभुक प्रशिक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्हें अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार किस ढंग से करना है आदि की जानकारी मिली थी। संस्थान के रंजीत ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत भागलपुर, बांका, खगड़िया, अररिया, कटिहार, किशनगंज व मधेपुरा जिला के लाभुकों का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ था। यह प्रशिक्षण 15 फरवरी तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...