रामपुर, अगस्त 5 -- बिलासपुर। भाखड़ा नदी में एक ओर उतराता हुआ शव मिलने पर खलबली मच गई। मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है। सोमवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव हामिदाबाद के निकट भाखड़ा नदी में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में अटका हुआ है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उतराते हुए शव को नदी से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त करवाई। इस दौरान गांव हामिदाबाद निवासी कमल सिंह ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई विजेंद्र 32 वर्षीय के रूप में की। बताया कि उन्होंने शराब पीने की आदत थी और वह शनिवार से लापता थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में...