शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- समस्याओं को लेकर भारतीय कृषक दल का धरना दसवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। किसान नेताओं ने अधिकारियों पर कई आरोप लगाए। दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव जनसेवक ने कहा कि जनहित की समस्याओं का समाधान अधिकारी नहीं करना चाहते हैं जिसका ही नतीजा है कि लगातार धरना उनका चल रहा है। जब तक समस्याओं को लेकर प्रभावी कार्यवाही धरातल पर नहीं आएगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पुष्पराज यादव, विजयपाल आर्य, सत्येंद्र सिंह चौधरी, देवेंद्र सिंह, संजय शर्मा, दामोदर दास गंगवार, रजनीश कुमार, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...