बिजनौर, जुलाई 4 -- भारतीय किसान संघ की खण्ड आकू की मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमे खाद न मिलने में हो रही असुविधा पर रोष जताया। गुरुवार को रामा विष्णु सरस्वती विद्या मंदिर नहटौर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता खण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह ने तथा संचालन खण्ड मंत्री कुलदीप तोमर ने किया। बैठक में ग्राम समितियों में प्रभारी नियुक्ति, अभ्यास वर्ग की तैयारी,ग्राम पंचायत पालक पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किसानों की समास्याओं का समाधान कराने की बात कही। बैठक में जिला प्रचार प्रमुख ईश्वर सिंह, जिला मंत्री सुरेश, बलराम , प्रीतम, प्रेम, मदन, सूरज , प्रीतम सिंह, जागेश, अनुज, सुधीर आदि किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...