नोएडा, अक्टूबर 13 -- ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ता 17 अक्तूबर को सूरजपुर स्थित जिला मुख्यायल पर महापंचायत करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। भाकियू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि देश के किसानों की समस्याओं कार्यकर्ता प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संगठन काफी समय से धरना दे रहा है। सर्किल रेट, 10 फीसदी आबादी भूखंड, आबादी का निस्तारण, युवाओं को रोजगार सहित एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...