बाराबंकी, अक्टूबर 9 -- सिरौलीगौसपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक ब्लाक परिसर में ब्लाक अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा की अध्यक्षता एवं मोहम्मद जीसान के संयोजन में हुई। जिसमें आगामी 15 अक्टूबर को रक्तदान तथा 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में अधिक से अधिक किसानों के पंहुचने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राम प्रताप वर्मा ने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसान भाग लें एवं 21 अक्टूवर को आयोजित बैठक में भी किसान पंहुचे। हैदरगढ़ संवाद के अनुसार कस्बा में गुरुवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष हरी राम पाल की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमें 15 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले रक्तदान में हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...