गंगापार, नवम्बर 15 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) ने अपनी तीन सूत्रीय माँग को लेकर धरना दिया। गंगापार अध्यक्ष अनवर फ़ारूक़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज़ोर शोर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन ने आरोप लगाया कि पाली ग्राम सभा में तालाब की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। फूलपुर तहसील कोर्ट से गायब धारा 34 की फाइल आज तक नहीं मिली है। इसके अलावा पाली गांव में ही चकमार्ग का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जबकि उसके लिए भूमि चिह्नित हो चुकी है। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसपर उनके द्वारा कार्यवाई का आश्वासन दिया गया। मौके पर महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना मिश्रा, तहसील अध्यक्ष गोविन्द यादव, महासचिव प्र...