मेरठ, अक्टूबर 13 -- परीक्षितगढ़। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने सरकार से किसानों की समस्याओं का निदान करने की मांग की। कहा कि किसानों की अनदेखी सहन नहीं होगी । नगर में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर अखिलेश चौधरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश पाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं संग पुष्प किए। कहा कि 26 अक्तूबर से गाजियाबाद से पदयात्रा शुरू कर संसद भवन तक जाएंगे। इसमें गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग के साथ-साथ स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का मुद्दा उठाया था। इसके साथ अन्य मांगों को भी उठाया जाएगा। राष्ट्रीय प्रभारी शमशाद प्रधान, सरदार जयदीप सिंह, युवा प्रदेश मंत्री आकाश चौधरी, नसीर अहमद, राष्ट्रीय प्रतिनिधि निक्की चौधरी, दिनेश कुमार, मुमतियाज अली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...