मेरठ, सितम्बर 8 -- भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने रविवार को किसानों के साथ बाढ़ ग्रस्त हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के गांव बस्तौरा नारंग, मखदूमपुर, किशोरपुर, जलालपुर जोरा,भीमकुंड का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित किसानों का दर्द जाना और दुख साझा किया। पवन गुर्जर ने कहा कि सरकारी मशीनरी पीड़ितों की मदद करने में असफल नजर आ रही है। कई गांव ऐसे हैं, जहां एक भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। रुद्र प्रताप सिंह, सुनील धामा, अर्जुन भाटी, मनोज जाटव, राजन कर्दम, अमित चौधरी, पुरुषोत्तम पूर्व प्रधान, सीताराम जाटव जलालपुर, खलील, कोसिंदर गुर्जर, पोपिन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...