अमरोहा, मार्च 7 -- भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। धरना-प्रदर्शन के बाद दस सूत्रीय मांगों से जुड़ा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह कहा कि आठ साल में प्रदेश सरकार ने मात्र 55 रुपये प्रति कुंतल की गन्ना मूल्य वृद्धि की है। इसके उलट खाद, बीज, दवा और मजदूरी में दोगुनी वृद्धि हुई है। कहा कि गन्ना मूल्य चीनी उत्पादन के साथ ही अन्य सह उत्पाद जैसे एथनॉल, बिजली, कागज आदि से होने वाले लाभ को ध्यान में रखते हुए घोषित किया जाना चाहिए। किसानों का कर्ज माफ करने, स्मार्ट बिजली मीटरों से अधिक व गलत बिल आने की समस्या को भी उठाया। तिगरी गंगा धाम में गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए पर्यटक स्थल घोषित करने, विध...