अमरोहा, अप्रैल 15 -- भाकियू शंकर के संयोजन में सोमवार दोपहर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन अतरासी पुल के नीचे किया गया। संगठन कार्यकर्ता प्रदर्शन कर क्षेत्र के गांव पिपली मेकचंद के लिए रवाना हुए। दोपहर 12 बजे शिव मंदिर परिसर में चौधरी राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता व संजीव चौधरी के संचालन में पंचायत हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से समाज खोखला हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानों को आबादी से बाहर करने का कार्य कराया जाएगा। जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि फसलों की सिंचाई के लिए 10 घंटे निर्बाध आपूर्ति दी जाए। बीते दिनों आए आंधी-तूफान से जिले के किसानों की विद्युत लाइनें बहुत क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन टूटी हुई लाइन, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक कराया जाए। इस दौरान अम...