अमरोहा, जुलाई 7 -- भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिले में चोरों के अलावा तेंदुए की बढ़ती दहशत पर भी रोष जताया गया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने केसीसी के लिए खाता लाइफटाइम देने, केसीसी की बढ़ी पांच लाख की लिमिट का लाभ दिलाने, तहसील स्तर पर भूमि बंधक या मुक्त करने की प्रक्रिया को सरल करने, यूरिया-डीएपी के साथ जबरन नैनो यूरिया न देने, जैविक-प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों से इन उत्पादों की खरीद उचित मूल्य पर करने, घरेलू बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, गलत बिल निकाल रहे बिजली मीटर बदलने, मध्य गंगा नहर फेस टू का कार्य पूरा कर पानी छोड़ने, खतरनाक पेस्टिसाइड के बागों में हो रहे स्प्रे को र...