सहारनपुर, सितम्बर 16 -- सोमवार को भाकियू लोक शक्ति की मासिक बैठक में दर्जन भर से अधिक किसानों ने आस्था जताते हुए संगठन में की सदस्यता ली। व्यापार सभा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील सैनी के निवास पर आयोजित बैठक में युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी ने कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तथा संगठन में समर्पित होकर कार्य करने वालों को विभिन्न पदों से नवाजा जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां भी प्रदान की। बैठक में कहा गया कि दो माह पूर्व सीडकी से किसान गौरव त्यागी की दो भैंस चोरी होने की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। उन्होंने चेतावनी जी कि यदि जल्द खुलासा न हुआ तो थाने का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बजाज शुगर मिल के गन्ना भुगतान की स्थिति पर चिंता जताते हुए शीघ्र गन्ना भुगतान किए जाने की ...