सहारनपुर, नवम्बर 10 -- नागल। रविवार को भाकियू रक्षक के राष्ट्रीय कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भीड़ से संगठन को नहीं ऊर्जा मिलती है, इसलिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सदस्य बढ़ाओ अभियान के तहत नए सदस्यों को जोड़ें। जिला उपाध्यक्ष सीमा देवी ने कहा कि बजाज शुगर मिल का पेराई सत्र शुरु हुए करीब एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन बीते वर्ष का बकाया अभी तक किसानों को नहीं दिया गया है। उन्होंने आगामी दिवस में मंडलायुक्त से मिलकर समस्या का समाधान कराने पर जोर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शास्त्री, प्रचारक बिल्लू त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र नौसरान, अनमोल वत्स, नौशाद, शाह आलम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...