आगरा, मार्च 1 -- भारतीय किसान यूनियन भारत ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को पटियाली तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल के नाम संबोधित मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम पटियाली को सौंपा गया है। ज्ञापन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरमल सिंह ने बताया है कि पटियाली सीएचसी पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मेडिकल संचालकों से वसूली की जा रही है, इसकी जांच कराई जाए। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी मनमानी कर रहे हैं, जिससे भाकियू में आक्रोश है। ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों के मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी है कि जांच कर कार्रवाई नहीं होने पर संगठन द्वारा सीएमओ का पुतला दहन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...