बिजनौर, जून 22 -- भाकियू भानु ने मासिक पंचायत के बाद किसानों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। तहसील प्रांगण में संपन्न मासिक पंचायत के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौहान के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान आयोग का गठन करने, किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करने, उप्र सहकारी समितियों में 3 प्रतिशत से बढ़ाकर जो 7 प्रतिशत ब्याज लिया जा रहा है, तो इसका सरकार आदेश पारित करें, किसान दुर्घटना बीमा 10 लाख, मनरेगा को खेती में जोड़ने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह राठी, लोकेंद्र सिंह, लव कुश, मनवीर, दिनेश, सुशील, अशोक, चंद्रवीर, हरस्वरूप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...