अमरोहा, जनवरी 12 -- रहरा। मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में हुई घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे भारतीय किसान यूनियन भानु की युवा विंग के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता को पुलिस ने रविवार को उनके पैतृक गांव फरौंटा में नजरबंद कर दिया। राहुल गुप्ता अपनी टीम के साथ मेरठ कूच करने की तैयारी में थे, तभी रहरा पुलिस ने उन्हें रोक लिया। राहुल गुप्ता ने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने मेरठ की घटना को दुखद बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...