बदायूं, अगस्त 30 -- उझानी। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने टीम के साथ इलाके के गांव रिसौली और आकोली की गोशालाओं का निरीक्षण कर चारा उपलब्ध कराया। साथ ही गोशाला संचालक ग्राम प्रधान और सचिव को हर संभव संगठन की ओर से मदद का भरोसा दिया। पिछले दिनों रसौली गोशाला में गोवंशों की दुर्दशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके मद्देनजर गुरुवार को भाकियू की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोशाला का निरीक्षण किया और संगठन की ओर से गायों को चेहरे की व्यवस्था कराई गई। टीम में जिला अध्यक्ष के साथ संगठन मंत्री अनिल सोलंकी जिला महासचिव विकेश कुमार सिंह युवा शाखा के जिला अध्यक्ष अश्वनी सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...