मथुरा, जुलाई 29 -- भारतीय किसान यूनियन भानू की सोमवार को बलदेव ब्लॉक सभागार में हुई पंचायत में किसान समस्याओं पर मंथन कर उनके समाधान को छह अगस्त को कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि आज पूरे जिले में ब्लैक में खाद लेना पड़ रहा है। भविष्य में यह समस्या और गंभीर होगी, बिजली व्यवस्था बुरी तरह बदहाल है। मात्र 10 घंटे बिजली मिल रही है। नहरों की सफाई नहीं हुई, इससे टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा। बेसहारा गोवंश की व्यवस्था कराई जाए। जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा सभी तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर है, दाखिल खारिज के नाम पर लूट मचा रखी है। गांवों में पानी की निकासी के कोई इंतजाम नहीं किए है। पोखरों का पानी गलियों व घरों में घुस गया है। इन समस्याओं को लेकर छह अगस्त को प्रदर्...