सहारनपुर, जून 11 -- देवबंद भाकियू पथिक ने सीएम को भेजे ज्ञापन में जनपद सहारनपुर में सहकारी समितियों में यूरिया खाद की किल्लत को दूर करने की मांग की। कहा कि समितियों द्वारा किसानों से अधिक ब्याज वसूला जा रहा है, जिसे किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। मंगलवार को स्थानीय डाक बंगले पर बैठक का आयोजन किया। बैठक में पिरथी सिंह ने कहा है कि यूरिया खाद की किल्लत के चलते किसानों को घंटों लाइन में लगकर खाद लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं समय से खाद नहीं मिलने से फसलों को नुकसान हो रहा है। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा गया। जिसमें प्रदेश में किसानों की सम्मान निधि छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार करने, किसान-मजदूर, विधवा, विकलांग पेंशन 5 हजार रुपये करने, घरेलू बिजली की दरे कम करने, देवबंद तहसील के ग्राम...