बिजनौर, अप्रैल 10 -- सहकारी गन्ना विकास समिति नजीबाबाद परिसर में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानो की समस्याओं को उठाया। बुधवार को सहकारी गन्ना विकास समिति नजीबाबाद परिसर में ब्लाक अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता व अजय कुमार प्रान्तीय नेता के संचालन में आयोजित पंचायत में गन्ना समिति सचिव वीके शुक्ला, बरकातपुर चीनी मिल के डिप्टी केन मैनेजर कुलदीप सिंह, नजीबाबाद चीनी मिल के परमजीत सिंह गन्ना अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर गन्ना सम्बन्धित समस्या और पर्ची की समस्या का समाधान कराया। किसानो ने बिजली व्यवस्था में सुधार, नहरों में पानी छोडे जाने और सिंचाई के लिये 12 घंटे बिजली दिलाने, एमएसपी, गेहूं तोल सही कराने सहित कई समस्याएं उठाई। किसानो की मृत्यु पर बैठक में शोक व्यक्त किया गया। दुष्यन्त, लाडा, पंकज, सत्यपाल सिंह...