रामपुर, मई 2 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मजदूर दिवस को लेकर पंचायत प्रदेश कैम्प कार्यालय पर आयोजन हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव हसीब अहमद द्वारा की गई। जहां पर किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मजदूरों के उत्थान के लिए नई योजनाएं लाई जाना चाहिए। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश कैंप प्रभारी दरबारी लाल शर्मा ने कहा कि मजदूर दिवस सरकारी आंकड़ों में मात्र औपचारिक रह गया है। मजदूरों की स्थिति वास्तव में खराब है। मजदूरों का शोषण हर स्तर पर हो रहा है, जिसको रोकने का हर सम्भव प्रयास होना चाहिए। सरकारी स्तर पर मजदूरों की दिहाड़ी का मानक बहुत कम है,जिससे मजदूर अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहा है। मजदूर की आर्थिक दशा बहुत खराब है। सरकार से मांग करते हुए कहा कि मजदूरों के उत्थान के लिए नई योजनाएं लाई जाएं जिससे मजदूर दिवस सार्थ...