बागपत, जून 6 -- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना दिया। जिसमें किशनपुर बराल में अपनी जमीन पर वैध बैनामे के साथ काबिज परिवारों को कथित तौर पर बेदखल करने की धमकी का विरोध जताया। एसडीएम को लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इन परिवारों ने हाईवे के पास स्थित अपनी भूमि पर छोटे-मोटे खोखे लगाकर अपनी आजीविका चला रखी है। वहीं हल्का लेखपाल और प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर में कार्यरत एक शिक्षक कथित तौर पर इस भूमि को लोक निर्माण विभाग की संपत्ति बताकर बुलडोजर चलवाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवारों द्वारा एसडीएम से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसडीएम मनीष कुमार यादव ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। धरना देने वालों मे...