मुरादाबाद, अगस्त 13 -- बुधवार को करनपुर चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह वैद्य ने बताया कि बरसात होने से क्षेत्र के कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनका तत्काल निर्माण किया जाए, बाढ़ के पानी से डूबने से किसानो की फसले बर्बाद हो गई है, जिनका उचित मुआवजा दिया जाए। अदलपुर, सलारपुर की सहकारी समिति पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो रहा, पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए, मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...