कौशाम्बी, मार्च 25 -- ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली चरम पर है। टूटी-फूटी सड़कें, जल संकट और अधूरे निर्माण कार्यों के चलते ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय व तहसील अध्यक्ष राजकुमार राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिराथू तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने एसडीएम सिराथू से मांग की कि गांवों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। जल जीवन मिशन की पानी की टंकियां खड़ी हैं, उनमें एक बूंद पानी नहीं आ रहा। कई जगहों पर सड़कें इतनी बदहाल हैं कि बारिश में राहगीरों को कीचड़ से होकर चलना पड़ता है। बानगी क...