संभल, जनवरी 27 -- एमएसपी गारंटी कानून समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू असली ने गणतंत्र दिवस पर शहर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। गणतंत्र दिवस पर संदेश देकर किसानों ने साबित किया कि वह देश के सच्चे सिपाही हैं और सर्दी गर्मी और बरसात में अन्न उपजाने का काम करते हैं। भाकियू असली के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को ट्रैक्टर लेकर मंडी समिति पहुंचे। संगठन के पदाधिकारी ऋषभ चौधरी, राजपाल सिंह यादव, जयवीर सिंह, संजीव गांधी आदि ट्रैक्टरों के आगे चले और सरकार के बिजली कानून को वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि सरकार किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून लागू करे। किसानों की 11 सूत्रीय मांगों का समाधान करे। जिलाध्यक्ष ने क...