फतेहपुर, अक्टूबर 9 -- हथगाम। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा किसानों सहित क्षेत्र की समस्याओं को बिजली उपकेंद्र में धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। साथ ही नायब तहसीलदार को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। मीडिया प्रभारी अजय कुमार प्रजापति ने कहा कि सिठौरा सहित अकबरपुर चौरई, इटैली, निजामुद्दीनपुर, छिवलहा, सेमरा मानापुर की समितियों में डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल पा रही है, ब्लाक के विभिन्न गांव में मच्छरों की भरमार होने के बावजूद इंटी लार्वा व फागिंग नहीं कराई जा रही। कहा कि गौरा गांव का मार्ग जर्जर होने के कारण आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि शमापुर घाट में शमशान न होने के कारण भी परेशानियां क्षेत्रीय लोगो को उठानी पड़ती हैं। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से निस्तारण की मांग ...