हरदोई, नवम्बर 14 -- सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग छावन में तालाब, नाली, चकरोड़, नवीन परती भूमि का मामला अतरौली, संवाददाता। ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत छावन में सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए भारतीय किसान मजदूर यूनियन सर्व समाज ने 20 नवम्बर से सारंगपुर पुलिस चौकी के पास भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है। इसका ज्ञापन एसडीएम सण्डीला को सौंपा है। आरोप है कि छावन में तालाब, नाली, चकरोड़, नवीन परती भूमि पर प्रापर्टी डीलर और कम्पनी मिलकर रोड साइड बेस कीमती जमीन हथियाने में लगे हैं। छावन की प्रधान अंकिता यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत छावन की सरकारी नाली, तालाब, चकरोड़, नवीन परती पर प्रापर्टी डीलर और एक कम्पनी की ओर से कब्जा किया जा रहा है। राजस्व टीम ने काम रोक करके सरकारी भूमि की निशानदेही कर दी थी। प...