सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- भाकियू टिकैत की नगर इकाई ने सीओ को 9 सूत्री मांगपत्र सौंपकर 13 अक्तूबर तक मांगे पूरी न होने पर 14 से कोतवाली पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ब्लाक कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला सचिव बृजपाल सैनी व नगराध्यक्ष मेहरबान कुरैशी ने कहा कि इस समय हर आफिस में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। किसी की भी कहीं भी फरियाद को सुना नहीं जा रहा है। सीओ को सौंपे नौ सूत्रीय मांग पत्र में कोतवाली में दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमों पर रोक लगाने, मिट्टी खनन रोकने, गोकशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, रेत के अवैध खनन पर पूरी तरह रोक, नशे के धंधे पर रोक लगा कर युवाओं को बर्बाद होने से रोकने जाए। चेतावनी दी गई कि यदि 13 अक्तूबर तक मांगों को पूरा न किया गया तो संगठन 14 अक्तूबर से कोतवाली पर धरना देगा। बैठक में नौशाद, रियासत, प्रमोद, ओमकार शर्मा, मीर...