कौशाम्बी, फरवरी 22 -- सिराथू तहसील की ग्राम सभा बिदनपुर ककोढ़ा की जनसमस्याओं को लेकर शनिवार को भाकियू (अम्बावता) ने प्रदर्शन कर एसडीएम सिराथू को पत्रक दिया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने शीघ्र खराब हैंडपंपों को बनवाने की मांग की। ज्ञापन के जरिए जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि संगठन 15 महीने से लगातार प्रशासन को गांव की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंप रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम सभा में गोशाला निर्माण नहीं कराया गया। छुट्टा पशु फसलों को नष्ट कर रहे हैं। गांव में पिछले 5-6 वर्षों से कई सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हैं। मरम्मत नहीं कराया जा रहा। उन्होंने कहा कि मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष उषा देवी राजपूत, सिराथू तहसील अध्यक्ष र...